सिम्स ने शुरू कि शीतला सहाय वृद्ध स्वास्थ्य योजना एक फोन करने पर निःशुल्क मिलेगी एम्बुलेंस
सिम्स ने शुरू कि शीतला सहाय वृद्ध स्वास्थ्य योजना एक फोन करने पर निःशुल्क मिलेगी एम्बुलेंस परम श्रद्वेय स्व.श्री शीतला सहाय जी की 13वीं पुण्यतिथि के अवसर पर हॉस्पिटल संचालक डॉ नीरज शर्मा न्यासी डॉ अचला सहाय शर्मा व समस्त स्टॉफ ने पुष्पांजलि अर्पित कि इस अवसर पर डॉ नीरज शर्मा ने परम श्रद्वेय स्व.श्री शीतला सहाय जी द्वारा किये गये प्रेरणा स्वरूप कार्यो का पुण्य स्मरण कर हाॅस्पीटल द्वारा उनकी प्रेरणा से वृद्वा व असहाय लोगों हेतु शीतला सहाय वृद्वा स्वास्थ्य योजना का शुभारंभ किया,और उन्होंने बताया कि ऐसे वृद्ध जो अकेले रहते है या फिर उनके परिवार वाले बाहर होने के कारण वह घर में अकेले है ऐसे में अगर किसी भी बुजुर्ग को अचानक गंभीर स्वास्थ्य समस्या होती है तो सिम्स हॉस्पिटल अब आपकी मदद करेगा l ऐसे बुजुर्गो को इलाज देने के लिए फ़ौरन निःशुल्क एम्बुलेंस भेजी जायेगी और प्राथमिक उपचार शुरू कर उनके परिवारजनों को सूचित किया जायेगा l इसके लिए बस *हॉस्पिटल के इमरजेंसी नंबर 7566659171 पर फोन करना होगा डॉ नीरज शर्मा ने कहा कि इस योजना का उदेश्य बुजुर्गो को आकस्मिक स्वास्थ्य ख़राब होने पर तुरंत इलाज कि सुविधा उपलब्ध कराना है इसके अलावा असहाय एवं जरुरतमंद लोगों के लिए हॉस्पिटल में हर मंगलवार और शनिवार कि निःशुल्क ओपीडी कि सुविधा दी जा रही है